जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी व बथनाहा की स्पेशल टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 887 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई रविवार को फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर मीरगंज थान मंदिर वार्ड संख्या 22 के आसपास पास की गयी. गिरफ्तार युवक का नाम मो हसीब पिता मो सादिक अमौना वार्ड संख्या 21 का बताया जा रहा है. वह एक ऑटो रिक्शा बीआर 38 पी 6594 में तीन प्लास्टिक की बोरियों में भरकर 887 बोतल कोडिनयुक्त सिरप ले जा रहा था. यह नशीली दवा हरिपुर, फारबिसगंज से नेताजी चौक जोगबनी लाया जा रहा था. एसएसबी की विशेष गश्ती पार्टी ने ऑटो सहित सिरप जब्त किया. आरोपित को आवश्यक कार्रवाई के बाद जोगबनी थाना को सौंप दिया गया. वहां प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गयी. गश्ती दल में निरीक्षक सुशील उपाध्याय पार्टी कमांडर थे. उनके साथ आठ अन्य एसएसबी जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है