परवाहा. बौसी थाना क्षेत्र के फरकिया पंचायत में दर्जनों भूमि धारकों ने शुक्रवार को परिमार्जन, जमीन की रसीद काटने से लेकर मोटेशन के एवज में अंचल कर्मचारी पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे भूमि धारकों में सुरेंद्र झा ने बताया कि उन्होंने अंचल कर्मचारी रौशन कुमार को परिमार्जन के लिए जमीन के जरूरी कागजात दिए थे. अंचल कर्मचारी के द्वारा विगत 06 महीनों से परिमार्जन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने उक्त कर्मचारी को एक जनप्रतिनिधि के सामने 05 हजार रुपये काम करने के लिए दिए थे. पहले परिमार्जन को पब्लिक साइड पर अपलोड कर दिया गया. लेकिन सीओ के साइड पर काम नहीं किया. सुरेंद्र झा ने बताया कि हमें अंचल कर्मचारी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने इसकी शिकायत लोक अदालत में भी किया है. वहीं बीजो शर्मा, शंभु झा, तिरो देवी, बिजली देवी आदि ने बताया कि रसीद काटने से लेकर मोटेशन आदि का काम बिना नजराना लिए नहीं होता है. इधर आरोप को लेकर अंचल कर्मचारी रौशन कुमार ने नजराना लेने की बात से इंकार करते हुए कहा कि सुरेंद्र झा का परिमार्जन में सरकारी अमीन से जमीन नापी का रिपोर्ट लगता. जबकि वह निजी अमीन का रिपोर्ट दे रहा है. वहीं मामले को लेकर सीओ शंभु कुमार साह ने बताया कि सुरेंद्र झा के जमाबंदी में दिक्कत है. कर्मचारी के द्वारा नजराना लेने मामले में जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है