24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का झांसा देकर आर्मी के जवान ने 5 साल तक बनाया हवस का शिकार, नौकरी लगते ही वादे से मुकरा

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में एक युवती ने सेना के जवान पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर उसे हवस का शिकार बनाया और नौकरी लगने के बाद अपने वादे से मुकर गया.

बेतिया, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत पुलिस जिला बगहा के बथुवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने गांव के दलित लड़की को शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा जब युवक की जॉब इंडियन आर्मी में लग गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद जब युवती ने शादी के लिए  दबाव बनाया तो युवक व परिजनों ने युवती व उसके परिजनों के साथ मारपीट की.

आरोपी के घर के बाहर मौजूद भीड़
आरोपी के घर के बाहर मौजूद भीड़

आरोपी ने दो बार कराया गर्भपात 

युवती का आरोप है कि जवान रिशु वर्णवाल  पिछले पांच साल से उसे शादी का भरोसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस दौरान वह दो बार उसे गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवक ने उसे गर्भपात करने के लिए मजबूर किया और वादा किया की नौकरी लगते ही वह शादी करेगा. लेकिन नौकरी लगते ही आरोपी अपने वादे से मुकर गया. 

घरवालों ने धक्का मारकर घर से निकाला 

लड़के से धोखा मिलने के बाद पीड़िता ने बथवारिया थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.युवती ने आवेदन में बताया है कि रिशु के परिवारवालों से जब उसकी शिकायत की गई तो लड़के के परिवारवालों ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्रवाई में जुटी पुलिस

बथवारिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. लेकिन थाने में महिला ऑफिसर नहीं होने के कारण लड़की को महिला थाना बगहा भेज दिया गया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ट्विंकल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की आश्वाशन दिया है .

इसे भी पढ़ें : बिहार के लोगों को रेलवे ने दी स्पेशल वंदे भारत की सौगात, अब लखनऊ जाना हुआ और आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel