24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, 10 जुआरी गिरफ्तार

शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को नाजीरगंज मुहल्ला स्थित जुआ के अड्डे पर धावा बोला. इस दौरान जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

आरा. शहर की टाउन थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को नाजीरगंज मुहल्ला स्थित जुआ के अड्डे पर धावा बोला. इस दौरान जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 3100 रुपये नकद, सात मोबाइल एवं एक ताश की गड्डी बरामद हुआ. गिरफ्तार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी मो.अफरोज, मो अली हुसैन उर्फ लक्की, मुन्नु, मो सारूल, खुर्शीद आलम, उसी थाना क्षेत्र के नाजीरगंज मोहल्ला निवासी धर्मनाथ कुमार, मो जावेद, मो लक्की, मो शाकिब एवं अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी दीपक शर्मा शामिल है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दी गयी. उन्होंने ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र में गुप्त स्थान पर जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद टाउन थाना पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम ने नाजीरगंज मोहल्ला में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई से जुआ एवं सट्टा खेलने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. सिपाही से एएसआइ बने 39 पीटीसी, बैच लग एसपी ने किया सम्मानित आरा. भोजपुर में कार्यरत 39 पीटीसी सिपाही एएसआइ बन गये. बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में एसपी राज और एएसपी परिचय कुमार द्वारा पदाधिकारियों बने सभी पीटीसी को कार्यकारी प्रभार के लिए बैच लगाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा एसपी की ओर से सभी को बधाई दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. एसपी राज की ओर से जारी जिलादेश के अनुसार अनिल कुमार, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, हरेंद्र प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमार मंडल, सुनीता कुमारी, सुभाष प्रसाद, अनमोल कुमार यादव, अंजनी कुमार पांडेय, शिव कुमार प्रसाद, जय कुमार दास, बच्चू प्रसाद, राजेश कुमार रंजन, रामेश्वर कुमार, रवि रंजन कुमार, संजीव सुमन, संध्या कुमारी, विकास कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश प्रसाद दिनकर, संतोष कुमार, शंभू प्रसाद, बिहारी पासवान, महादेव कुमार, राज कुमार हंस, शैलेश कुमार सिंह, शरद कुमार, विपिन कुमार पासवान, चमन कुमार, सदानंद कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार मांझी, दीपू कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, सुबारण टोपनो, रामेश्वर मंडल, सुमंत शर्मा और कमलेश कुमार पीटीसी से एएसआइ बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel