बिहिया. दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेल खंड पर ओसाई हाॅल्ट के पास शनिवार देर शाम एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. हादसा पोल संख्या 618/25 के समीप हुआ. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. शव ट्रैक के बीचों-बीच होने के कारण अप लाइन पर करीब पौन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान अप विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), अप मेमो ट्रेन (63263) और मगध एक्सप्रेस (120801) को बिहिया स्टेशन पर रोकना पड़ा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरपीएफ आरा के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. शव हटाए जाने के बाद अप ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है