24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों का दल सर्वे कार्य के लिए हुए रवाना

जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रमुख समसामयिक, समाजिक, आर्थिक विषयों पर सर्वेक्षण कार्य करेंगे छात्र-छात्राएं

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एसबी कॉलेज के पीजी अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023- 25 के विद्यार्थी परियोजना कार्य के लिए रवाना हुए. जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रमुख समसामयिक, समाजिक, आर्थिक विषयों पर सर्वेक्षण कार्य को लेकर छात्र-छात्राओं के दल को रवाना किया गया.

विद्यार्थियों के दल को विभाग के शिक्षकों ने रवाना किया. विद्यार्थियों को सर्वे के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी. सहायक प्राध्यापक डॉ बिंकटेश्वर चौधरी ने विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा के साथ परियोजना कार्य को पूरा करने को कहा. बता दें कि प्राथमिक आकड़ों को एकत्र करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए छात्र-छात्राओं के बीच कई समूह बनाये गये हैं. साथ ही इस परियोजना कार्य की निगरानी को ले निर्देशक का गठन हुआ है. सर्वे टीम के निर्देशक डॉ प्रियंका भारती, डॉ बिंकटेश्वर चौधरी, डॉ नमिता हैं. मौके पर डॉ पंकज कुमार, डॉ उमेश कुमार राय, डॉ राकेश कुमार चौधरी, डॉ अशोक तिवारी सहित कई शिक्षक थे. टीम में बालक वर्ग में शत्रुघ्न, धनजीत, आकाश, उत्तम, विकाश, अभिषेक, कृष्णा, हर्षित, नीतिश, पंकज, रवि, श्रीशांत, चंदन, शशि और बालिका वर्ग से नेहा, स्वेता, प्रिया, चंदा कुमारी शामिल हैं. ग्रामीण रोजगार और शिक्षा पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रभाव का मूल्यांकन अध्ययन पर विद्यार्थी सर्वे करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel