आरा.
मंगलवार के दिन आरा जंक्शन पर आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया. उक्त अभियान में ट्रेनों में चेकिंग के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी 17 आरोपितों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां जुर्माना लगाया गया.आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के नेतृत्व में विभिन्न रेलवे अधिनियम में अभियान चला कर कुल 17 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनमें से अनधिकृत रूप से महिला डिब्बा में यात्रा करने के जुर्म में 09 व्यक्तियों को व अनधिकृत रूप से रेल पटरी पार करने के अपराध में 08 व्यक्तियों को पकड़ कर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया गया. इस दौरान जुर्माना स्वरूप 6700 रुपये वसूला गया. आरपीएफ के द्वारा पब्लिक से अपील की गयी की प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए ऊपरगामी पुल का ही इस्तेमाल करें व महिलाओं व दिव्यांजनों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है