आरा. टाउन थाना क्षेत्र के नाजीरगंज मुहल्ले में शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग की निर्माणाधीन मकान की दीवार से गिरकर मौत हो गयी. घटना के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय मो अलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. उनके रिश्तेदार मो. अख्तर आलम ने बताया कि वे मूल रूप से संदेश गांव के निवासी थे और हाल ही में नाजीरगंज में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण करा रहे थे. आमतौर पर निर्माण स्थल पर उनका बेटा कफिरुद्दीन आता था, लेकिन शुक्रवार को अलाउद्दीन खुद भी वहां पहुंचे थे. शनिवार दोपहर वे दीवार पर पानी डाल रहे थे, तभी असंतुलित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, लेकिन बचाया नहीं जा सका. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को गांव वापस ले गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है