पटना. केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आरंभ किये गये एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शहरी हरित संरचना को सुदृढ़ करने एवं बढ़ते शहरी ताप प्रभाव को कम करने हेतु एक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत आरा शहर को देश के शीर्ष 10 शहरों में स्थान प्राप्त हुआ है. यह अभियान अमृत मित्र फ्रेमवर्क के माध्यम से चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वीमेन फॉर ट्री थीम को साकार करना है. इस अभियान में आरा नगर निगम ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. नगर निगम की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की गई साइट आइडेंटिफिकेशन और एसएचजी मैपिंग को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. इसी के परिणामस्वरूप आरा शहर को देश के शीर्ष 10 शहरों में स्थान प्राप्त हुआ है. यह उपलब्धि बिहार राज्य के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाता है कि शहरी विकास में महिलाओं की भागीदारी किस प्रकार सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश की है. आरा नगर निगम ने इस उपलब्धि के लिए अपने सभी सहयोगियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं नगरवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में कार्यरत है. गंगा नदी के समीप फेंका गया अंग्रेजी शराब बरामद बिहिया. बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी किनारे के पास फेंके गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बहोरनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि जब्त किये गये शराब में रॉयल स्टेज ब्रांड के 750 एमएल मात्रा वाले 24 बोतल और 180 एमएल मात्रा वाले फु्रटीनुमा शराब के सात पेटियों में भरे हुए 336 पैकेट शराब शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधेबाज गुरूवार की देर शाम उतर प्रदेश से शराब लेकर गंगा नदी के रास्ते बिहार में ला रहे थे. इसी दौरान गश्ती पर निकली पुलिस को देखकर शराब वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये. शराब जब्ती को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है