Ara News: आरा के बिहिया नगर में भूमि के खरीद-बिक्री के मामले में जमीन कारोबारी द्वारा फर्जीवाड़ा कर निबंधन कार्यालय को लाखों का चुना लगा दिया है. सरकार के राजस्व चोरी के इस मामले के सामने आने के बाद जहां निबंधन कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं विभाग ने कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी को 14 लाख रुपये का नोटिस थमा दिया है.
जानें मामला
जानकारी के अनुसार बिहिया नगर के रहनेवाले जमीन कारोबारी फिरोज अंसारी ने बिहिया अंचल अंतर्गत बिहिया मौजा में खाता संख्या 564, खेसरा नंबर 28 में रकबा 62.5 डिसमिल जमीन को ग्रामीण क्षेत्र धरहरा मौजा का बताते हुए निबंधन कार्यालय से उसकी रजिस्ट्री करा ली. बाद में उक्त कारोबारी द्वारा भूलवश ऐसा होने की बात कहकर कोर्ट में एक वाद दाखिल कर दिया और फिर सुलहनामा के आधार पर आदेश पारित कराकर दाखिल खारिज भी करा लिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया गया
इस बीच मामले को लेकर बिहिया निवासी अविनाश कुमार शर्मा द्वारा जिला अवर निबंधक भोजपुर के कार्यालय में परिवाद दायर किया गया, जिसके बाद राजस्व चोरी के मामले का खुलासा हो पाया. जमीन रजिस्ट्री में किये गये फर्जीवाड़ा को लेकर जिला अवसर निबंधक भोजपुर, आरा द्वारा संबंधित जमीन कारोबारी के खिलाफ कार्यालय को 13 लाख 79 हजार दो सौ 30 रुपये का शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया गया है.
जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त शुल्क नहीं जमा करने की स्थिति में नियमानुसार वसूली की जायेगी. फर्जीवाड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री कराने और दाखिल खारिज कराने के मामले में उपरोक्त दोनों कार्यालयों की भूमिका पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार