पीरो. अनुमंडल मुख्यालय स्थित कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित कला प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक कलाकृतियों की रचना की थी जिसकी हर किसी ने खुलकर प्रशंसा की. इसके पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने यहां आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है. यहां की छात्राओं ने अपने हाथ का हुनर दिखा कर यह साबित किया है कि उनमें कला प्रतिभा की कमी नहीं है. आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में उन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो वे काफी कुछ कर के दिखा सकती है. इस तरह की कला प्रदर्शनी के आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेन व शिक्षिकाओं की जमकर तारीफ की. मौके पर विद्यालय की वार्डेन निभा कुमारी, बालक मध्य विद्यालय पीरो के प्रधानाध्यापक मिथिलेश मिश्र, कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिका आशा कुमारी, बिमला कुमारी, सच्चिदानंद सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. जिलाधिकारी ने की बैठक आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 अंतर्गत द्वितीय अपील में कुल 10 अपीलीय मामले एवं बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण नियमावली, 2019 अंतर्गत अपीलीय मामले में कुल दो मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें से मुख्यतः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थय अभियंत्रण विभाग से संबंधित मामले रहें. सुनवाई के दौरान कुल चार मामले को निष्पादित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है