27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बलिया-छपरा-भोजपुर के बीच 25 जून से परिवहन ठप, पीपा पुल बंद होने से बढ़ेगी 100 KM दूरी

Bihar News: हर साल मानसून में गंगा के उफान के कारण पीपा पुल खोला जाता है. इस वजह से लगभग पांच से छह महीने तक परिवहन पूरी तरह बाधित रहता है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन क्या व्यवस्था करती है, इस पर सभी की नजर है.

Bihar News: बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल 25 जून से अगले आदेश तक खोल दिया जाएगा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है. बीते दिनों में नदी के पानी में लगभग एक फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे पुल पर दबाव बढ़ने लगा है. जलस्तर के और बढ़ने की आशंका को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

टूट जायेगा संपर्क

पुल के खुलते ही बड़हरा प्रखंड का संपर्क बलिया, छपरा और भोजपुर जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों से टूट जाएगा. इस पुल के बंद हो जाने से वाहनों को बक्सर या छपरा होकर लंबा रास्ता तय करना होगा, जिससे दूरी में 100 से 150 किलोमीटर तक की बढ़ोतरी हो जाती है. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है.

जोखिम भरा हो जाता है सफर करना

खवासपुर पंचायत के 18 गांवों के लोगों के लिए यह पुल जीवनरेखा जैसा है. इन गांवों के निवासी अब अपने ही प्रखंड मुख्यालय या आरा जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 75 से 100 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करेंगे. इस दौरान आवागमन का एकमात्र विकल्प नावें रह जाएंगी, जो खासकर बाढ़ के मौसम में बेहद जोखिम भरा होता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel