Bihar Crime: बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर एक के बाद एक हमले की घटना प्रकाश में आई है. कहीं पुलिस पर मिर्ची पाउडर से तो कहीं ईंट-पत्थर से हमला किया गया. दरअसल, आरा शाहपुर थाना इलाके की नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में रविवार की शाम शराब की सूचना पाकर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया. उत्पाद विभाग की टीम पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये गए.
उत्पाद विभाग की टीम ने की जवाब कार्रवाई
इस घटना में उत्पाद विभाग का एक जवान घायल हो गया. खबर है कि जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम को गोली चलानी पड़ी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया. पैर में गोली लगने से घायल युवक का शाहपुर रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आक्राशितों ने किया सड़क जाम
सूचना पाकर शाहपुर तथा स्थानीय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शाहपुर थाना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान शाहपुर वार्ड नंबर-3 निवासी सुशील यादव (45) के रूप में हुई है. जबकि दूसरा जख्मी उत्तम यादव भी उसी मुहल्ले का निवासी है.
बंधक जवान को छुड़ाने के लिए घेराबंदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जानकारी मिली कि उत्पाद विभाग के जिस जवान ने गोली मारी है, मृतक के परिवारवालों ने उसे घर में ही बंधक बना लिया है. इसके बाद जवान को छुड़ाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर घेराबंदी की गई.
पुलिस पर मिर्ची पाउडर व ईंट-पत्थर से हमला
वहीं दूसरी ओर नवादा के पकरीबरावां थाने के छोटी तालाब मुहल्ले में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना शनिवार रात की है. मारपीट की सूचना पर वहां पहुंची डायल 112 की टीम पर भी असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने पहले पत्थरबाजी और फिर मिर्ची पाउडर, फल पकाने वाले केमिकल और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. इस घटना में डायल 112 के चालक कुणाल गोस्वामी, एएसआइ श्याम कुमार मिश्रा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
महिला सिपाही की हालत गंभीर
वहीं महिला सिपाही जायदा परवीन की आंख में मिर्ची पाउडर पड़ने से उनकी स्थिति गंभीर हो गयी. हमले के बाद भारी पुलिस बल ने छापेमारी कर तीन महिलाओं सहित 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने कहा कि दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डायल 112 टीम पर ईंट-पत्थर से हमला
बैरिया थाना क्षेत्र की तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड 3 में भी शनिवार की रात 112 टीम पर हमला किया गया. जानकारी मिली है कि यहां दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे. इदु मियां नामक व्यक्ति ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर 112 की टीम ने देखा कि इदु मियां तथा बाबू जान मियां के घर में झगड़ा हो रहा है. पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद उन लोगों ने आपस में ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान 112 पुलिस टीम के एक पदाधिकारी को चोट लग गई. सूचना पाकर थानाध्यक्ष जब तक पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तब तक दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बालू घाटों की निलामी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, अधिकारियों से कहा…