आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाॅल्ट के समीप अप लाइन पर सोमवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के दो युवकों की मौत हो गयी. हादसे में एक ने घटनास्थल एवं दूसरे ने इलाज के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतकों में झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सुरली गांव निवासी विनोद राम का 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार रवि एवं उसी गांव के निवासी इसराफिल अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र नेसारुल अंसारी शामिल हैं. दोनों मजदूरी करते थे. इधर, मृतकों के साथी व फैक्ट्री के फोरमैन नौशाद ने बताया कि वे सभी लोग रघुनाथपुर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं. सोमवार की दोपहर दोनों बाजार करने गये थे. बाजार करने के बाद जब दोनों वापस लौट के क्रम में सिकरिया हाॅल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस एवं मृतकों के परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवायी. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है