24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajdhani Express: चलती ट्रेन में टूटी सांसें, इलाज में लापरवाही से BSF जवान की पत्नी की मौत

Rajdhani Express: सिलीगुड़ी से दिल्ली इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही बीएसएफ जवान की पत्नी की तबीयत पटना स्टेशन के पास अचानक बिगड़ गई, जिससे चलती ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान आरा के सलेमपुर गांव निवासी अभिजीत ओझा की पत्नी काजल कुमारी (28) के रूप में हुई है.

Rajdhani Express: पटना स्टेशन के समीप तबीयत बिगड़ने के कारण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बीएसएफ जवान की पत्नी की मौत हो गयी. इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. परिजन द्वारा सिलीगुड़ी स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. मृतका धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अभिजीत ओझा की 28 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी थी.

नौ माह पहले सीबीडी स्टोन हुआ था

मृतका के चचेरे देवर मुन्ना दुबे ने बताया कि काजल का नौ माह पहले सीबीडी स्टोन हुआ था. उनके पति ने पटना स्थित निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराया गया था. उस समय वह गर्भवती थी. ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टर ने उनके शरीर में एक स्टैंड लगाया था और कहा था कि बच्चा हो जाने के कुछ दिन बाद इसे निकलवा दीजियेगा.

वेंटिलेटर पर भी चली गयी थी

मुन्ना दुबे ने बताया कि उसका पति बीएसएफ में कांस्टेबल है. वर्तमान में असम के सिलीगुड़ी में पोस्टेड हैं. ऑपरेशन के बाद वह अपने बच्चों को लेकर पति के साथ वहीं रह रही थी. इस बीच काजल के पति ने सिलीगुड़ी में डॉक्टरों की सलाह पर उसके शरीर में लगे स्टैंड को निकलवा दिया.

स्टैंड निकलवाने के कुछ दिन बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसके लंग्स में पानी आ गया, जिसके कारण उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. उसे 19 अप्रैल को सिलीगुड़ी से अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. इलाज के क्रम में वह वेंटिलेटर पर भी चली गयी थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

चलती ट्रेन में ही तोड़ दिया दम

सिलीगुड़ी स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर ने टालमटोल करते हुए उनका इलाज करता रहा, जिसके कारण उसकी तबीयत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाया जा रहा था. इसी बीच पटना के समीप उसने चलती ट्रेन में ही दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन शव को पटना जंक्शन पर उतार कर एंबुलेंस से कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव काजल के मायके ले आये.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मचा कोहराम

परिजन शव को आरा सदर अस्पताल ले आये. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. मृतका के चचेरे देवर मुन्ना दुबे ने सिलीगुड़ी स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका की शादी 28 फरवरी 2018 में हुई थी. उसे एक पुत्र आयांश एवं एक पुत्री आवेशी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel