तरारी. प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ईमादपुर थाना की पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंदर सड़क जाम करने के आरोप में दो बार एफआईआर कर चुकी है. बुधवार को सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में सांवना गांव निवासी डिंपू कुमार काफी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे. बेकाबू ट्रक से बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. वहीं बाइक सवार डिंपू गम्भीर जख्मी होने के कारण इलाज चल रहा है. जिसे लेकर आये दिन हो रही घटनाओं के विरुद्ध में और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब पांच घंटा खुटहा में सड़क जाम किया था. जिसे लेकर ईमादपुर थाना पुलिस ने दीपक सिंह, माही कुमार, गुड्डु कुमार, मुन्ना कुमार, धनजी सिंह, जयशंकर सिंह, पप्पू कुमार सहित दस नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. ज्ञात हो कि रविवार के दिन बिष्णुपुरा में भी सड़क जाम करने के आरोप में 15 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ था. थाना क्षेत्र में तीन घटनाओं से पुलिस काफी परेशानी में रही. सिकरहटा बनास नदी के समीप बरात जाने के क्रम में दूल्हा का भाई अगिआंव बाजार निवासी अशोक कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. स्वतंत्र कुमार यादव का पीरो नगर परिषद में तबादला
जगदीशपुर. जगदीशपुर नगर पंचायत में कार्यरत सीएलटीसी सह म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर स्वतंत्र कुमार यादव का पीरो नगर परिषद में तबादला किया गया है. इस अवसर पर वार्ड पार्षदों और नगर पंचायत जगदीशपुर के कर्मियों ने स्वतंत्र कुमार यादव को फूलमाला और अंगवस्त्र देकर ससम्मान विदाई दी. स्वतंत्र यादव ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए मुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर में रहकर अपने दायित्व को बखूबी निर्वहन किया और सभी का सहयोग मिला. पार्षद गोविंदा कुमार, दिपु सोनी, मुकेश सिंह, फारूक अंसारी और अन्य ने स्वतंत्र यादव की कार्यशैली की सराहना की. विभागीय आदेश पर स्वतंत्र कुमार यादव अब पीरो नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे. वहीं, पीरो नगर परिषद में कार्यरत म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर नीतीश कुमार को जगदीशपुर नगर पंचायत में स्थानांतरित किया गया है. इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी अभिषेक कुमार आनंद, नाजिर गौतम कुमार, बृजेश ओझा, विकास कुमार, मनीष कुमार, अमन गुप्ता व रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है