आरा.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में जमीन विवाद में मंगलवार की देर शाम हुए गोली कांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी गजेंद्र कुमार के द्वारा अहिले गांव के निवासी भूपेंद्र सिंह की पत्नी लीलावती देवी, उनके दो पुत्र संजीत कुमार एवं सुजीत कुमार को नामजद बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में गजेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि मंगलवार की शाम जब वह खाना खाकर अपने घर में आराम कर रहा था, तभी घर के बाहर उसे हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनायी दी. आवाज सुनकर जब वह घर से बाहर निकाला, तो उसने देखा कि उसके दरवाजे के आगे उसकी पत्नी से संजीत कुमार, सुजीत कुमार एवं उसकी मां लीलावती देवी बाता-बाती कर रहे हैं. इसके बाद वह वहां पहुंचा और उन्हें समझने लगा. इसी बीच लीलावती देवी द्वारा उसके बाएं हाथ के कलाई पर दांत काट लिया गया, तो बगल के लोगों के द्वारा उन्हें समझा-बूझाकर शांत कर दिया गया था. सूचना मिलने पर नारायणपुर पुलिस अहिले गांव उन लोगों के पास पूछताछ की और दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने का निर्देश देकर वापस लौट गयी. पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद जब गजेंद्र कुमार गांव के ही शंकर जी के मंदिर के पास पड़ा था. तभी संजीत कुमार वहां पर आया और बोला कि थाना चला गया, तब वहां पर उपस्थित व्यक्ति बोला कि हां चला गया. इतने पर संजीत कुमार अपने कमर से पिस्टल निकाला, तो गजेंद्र कुमार मुड़कर भागने लगा. तभी संजीत कुमार द्वारा उस पर फायरिंग कर दी गई. इस दौरान गोली उसके दाहिने हाथ में लगकर आरपार हो गयी. इसके बाद जब उसने दूसरा फायरिंग की तो उसके बगल में खड़े गांव के ही सिंटू सिंह को गोली लग गयी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है