बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसी क्रम में वे रविवार को भोजपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 406 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अपनी यात्रा के दौरान सीएम मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम के गांव हरिगांव भी पहुंचे. जहां शिवसागर रामगुलाम के पिता मोहित रामगुलाम के चचेरे भाई शिव रतन की चौथी पीढ़ी हरिशंकर महतो का परिवार रहता है. सीएम ने यहां प्लस टू सरकारी स्कूल का दौरा किया और कई योजनाओं की सौगात दी.
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत स्थित सर शिव सागर राम गुलाम राजकीय +2 उच्च विद्यालय में 134.14 लाख रुपये की लागत से कराए गए असैन्य कार्य, 9.85 लाख रुपये की लागत से विद्यालय परिसर में निर्मित खेल मैदान, 69 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत स्थित मोहित सरोवर के छठ घाट, 11.98 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत में श्मशान घाट का निर्माण कार्य, 4.98 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम तथा 64.51 लाख रुपये की लागत से हरिगांव पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार एवं असैन्य कार्य का उद्घाटन किया.
सीएम ने किया स्कूल का मुआयना
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सर शिव सागर राम गुलाम राजकीय +2 उच्च विद्यालय का मुआयना किया और वहां पुस्तकालय, जिम, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रोजेक्ट पर आधारित स्टॉल का अवलोकन किया.
घाट बनाने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किए गए तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन किया. अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तालाब के अन्य तीन तरफ सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जाए, इससे स्थानीय लोगों एवं छठव्रतियों को सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: रिंग रोड से बदलेगी आरा शहर की सूरत, इन सड़कों का भी होगा विस्तार
सीएम ने सुविधाओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने हरिगांव पंचायत स्थित जीविका भवन, ओपन जिम, पंचायत सरकार भवन तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया.हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने दवा वितरण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि का जायजा लिया तथा चिकित्सा व्यवस्था तथा मरीजों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election: ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, BJP की बैठक में बड़ा फैसला