बिहिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व विधायक तेज प्रताप यादव अपनी जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहिया पहुंचे जहां उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव को मुकुट पहनाकर और भारी भरकम माला से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान टीम तेज प्रताप से जुड़े कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाये. कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने टीम तेज प्रताप के प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए अभी से ही जुट जाने को कहा. कहा कि चुनाव में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से उनके प्रत्याशी की जीत के बाद शाहपुर में इंजिनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा तथा युवाओं के लिए क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके दल की सरकार बनने पर वे पूरे राज्य में बिजली फ्री करेंगे तथा सभी गरीब महिलाओं को रोजगार देंगे. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता को जेल भेजने में शिवानंद तिवारी का हाथ था जबकि उनके पुत्र व शाहपुर से राजद विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम तेजप्रताप पूरे बिहार में विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. कार्यक्रम के बाद तेज प्रताप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जवइनिया के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है