आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-42 अंतर्गत मिल्की अनाइठ मुहल्ले में जलजमाव की समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा बताया गया कि जगदेव मूर्ति से बाजार समिति होते हुए भेलाई रोड तक नाले पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण होने के कारण नियमित सफाई कार्य संभव नहीं हो पा रहा है. इससे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस निर्गत किया जाये तथा संबंधित सूचना विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जाये, ताकि स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर को नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा नगर आयुक्त, नगर निगम को ड्रेनेज की सफाई, मरम्मत तथा जल की सुचारु निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, परियोजना निदेशक, बुडको तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है