आरा.
उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में आगामी राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर के सफल संचालन के लिए संचालन समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अभियान से जुड़े.इस दौरान उन्हें उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस अभियान के तहत राज्य के रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया जायेगा .इस दौरान संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी के ऑनलाइन निष्पादन, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर आयोजित शिविरों में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे. वहीं, छूटी हुई जमाबंदी में वे मामले सम्मिलित होंगे, जिनमें बंदोबस्ती पर्चा या परवाना निर्गत हो चुका है, परंतु अब तक जमाबंदी कायम नहीं की गयी है. यह अभियान भूमि अभिलेखों के सुधार एवं अद्यतनीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है.घर-घर जमाबंदी वितरण हेतु गठित दलों को सहयोग प्रदान करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच तथा विशेष रूप से वार्ड सदस्य,पंचों को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये गये. इस बैठक में सहायक समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अन्य वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है