पीरो.
अनुमंडल मुख्यालय से सटे बहरी महादेव धाम स्थित प्राचीन कुंड सरोवर के जीर्णोद्धार के पश्चात सोमवार को यहां भव्य समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुंड (सरोवर) विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर, रोहतास व कैमूर जिले से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. पीरो नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भगवान शिव की नगरी काशी से आये पुरोहितों द्वारा संगीतमय वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राचीन कुंड (सरोवर) का धार्मिक विधि-विधान के अनुसार विवाह के सभी रस्म संपन्न कराये गये. इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे विवाह-गीत, भजन व पुरोहितों के मंत्रोच्चार से आसपास का माहौल आनंदमय बना रहा. विवाहोपरांत पुरोहितों द्वारा कर्णप्रिय मंत्रो के साथ भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक कराया गया, जिसमें बतौर यजमान जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय सपत्नीक शामिल हुए. हालांकि इस दौरान रुक-रुक कर हो रही बारिश से भक्तजनों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद आस्था से सराबोर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम संपन्न होने तक तल्लीन होकर जमे रहे. इस मौके पर दस हजार भक्तजनों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. मौके पर सत्येन्द्र उपाध्याय, पप्पू सिंह, छोटू सिंह, राजन राय, रविशंकर प्रसाद, संतन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, राहुल कुमार, अमरजीत यादव, दीपक सिंह, भोलू सिंह, गौरव तिवारी, अजय यादव, रंजन यादव, सत्येंद्र यादव, कृष्णा सिंह, अंजनी तिवारी,राजीव सिंह, अंकुश सिंह, सुभम सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है