24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव वरुणार्क सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन

जीर्णोद्धार पर 14 करोड 80 लाख 70 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे

तरारी.

प्रखंड के देव वरुणार्क सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को संवेदक व ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन किया गया. मंदिर के पुजारी उपेंद्र पांडेय ने बताया कि पहले हिस्से में भव्य तीन मंजिला मंदिर निर्माण, मंदिर परिसर की 78 डिसमिल भू भाग की चहारदीवारी, दो विशाल द्वार और एक संग्रहालय का निर्माण होगा. दूसरे पार्ट में 52 बीघे क्षेत्रफल में फैले विशाल पोखरे की उड़ाही व सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

पोखरे के चारों तरफ घाट निर्माण, पोखरा किनारे पीसीसी रोड निर्माण, शेड निर्माण व लाइट की व्यवस्था की जायेगी. कुरमुरी बंधवा रोड किनारे देव गांव के बाजार के समीप मंदिर का मुख्य द्वार बनाया जायेगा. मंदिर के जीर्णोद्धार में 14 करोड 80 लाख 70 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि देव वरुणार्क सूर्य मंदिर को पुरातात्विक धरोहर घोषित करने के साथ ही देव जानेवाला बंधवा कुरमुरी रोड का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. पहले रोड 3.75 मीटर चौडा था. अब 5.5 मीटर चौड़ा निर्माण होगा. पूर्व वार्ड सदस्य प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि बुजुर्गों के अनुसार बीच पोखर में एक कुआं है, जिसमें उस जमाने के चांद राजा की ओर से दान चढ़ाई गयी सवा सौ अशर्फी डाली गयी थी. देव स्थल से पोखर तक जाने के लिए एक सुरंग भी था, जिसकी खुदाई कर खोज किया जायेगा. गौरतलब है कि देव वरुणार्क मंदिर में गुप्तकालीन मूर्ति काला शैली की दर्जनों मूर्तियां हैं. मंदिर की गर्भ गृह में सप्त अश्व पर सारथी के संग विराजमान भगवान सूर्य की अद्भुद प्रतिमा है. पुजारी ने बताया कि देव वरुणार्क सूर्य मंदिर में 10 कलाओं वाला भगवान भास्कर की अद्वितीय प्रतिमाएं विराजमान हैं. पहले भी बिहार सरकार लघु जल संसाधन विभाग की ओर से वर्ष 2016 में 25 ,06130 रुपये खर्च कर पोखरे का जीर्णोद्धार कराया गया था. वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सांसद आरके सिंह मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वर्ष 23-24 में 7,31400 की लागत से पक्का छठ घाट निर्माण कराया था. पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने भी15 वीं वित्त योजना से तीन लाख रुपये खर्च कर पक्का छठ घाट निर्माण कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel