आरा. संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में शुक्रवार की मध्य रात विषैले सांप के डसने से पिता और पुत्री की मौत हो गयी. दोनों चौकी पर सोये हुए थे, तभी यह घटना हुई. परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. मृतकों की पहचान रेपुरा गांव निवासी 52 वर्षीय विनोद चौधरी और उनकी 10 वर्षीया पुत्री निशु कुमारी के रूप में की गयी है. विनोद चौधरी गांव में ही चाय की दुकान चलाते थे. उनकी बेटी निशु कुमारी स्थानीय विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा थी. मृतक के साले दीपक कुमार ने बताया कि विनोद चौधरी मूल रूप से कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव के रहने वाले थे, लेकिन शादी के बाद से ही वे अपनी ससुराल रेपुरा गांव में परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की रात वे अपनी बेटी के साथ घर के बाहर चौकी पर सोये हुए थे. मध्य रात करीब दो बजे दोनों को विषैले सांप ने डस लिया. कुछ देर बाद दोनों को पेट में तेज दर्द और शरीर में झनझनाहट शुरू हो गयी. जब उन्होंने यह बात परिजनों को बतायी, तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी. परिजन तत्काल उन्हें संदेश रेफरल अस्पताल और फिर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. विनोद चौधरी अपने दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे. उनकी पुत्री निशु अपने दो भाइयों प्रिंस कुमार और नमन कुमार तथा एक बहन खुशबू कुमारी में तीसरे नंबर पर थी. घटना के बाद से पत्नी किरण देवी और परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है