Road Accident: महाकुंभ में पवित्र स्नान कर घर लौट रहा एक परिवार रविवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. यह हादसा आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के पास हुआ. जहां स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में कार चला रहे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार पत्नी, बेटा और बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ तत्काल वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पीड़ितों की पहचान
जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी स्वर्गीय प्रयाग साव के 41 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार हैं और वे पेशे से एलआईसी एजेंट थे. जबकि घायलों में उनकी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी अशोक साव की पत्नी और सास मीना देवी शामिल हैं.
खुद की गाड़ी से गए थे प्रयागराज
मृतक के चाचा सतेंद्र साह ने बताया कि उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ शुक्रवार को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार खुद चलाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे. शनिवार की रात सभी लोग प्रयागराज से पटना लौट रहे थे. लौटते समय संतोष कुमार गुप्ता कार चला रहे थे.
मवेशी की वजह से अनियंत्रित हो गई कार
रविवार की अहले सुबह जैसे ही उनकी स्विफ्ट डिजायर कार शाहपुर के इटवां गांव के समीप पहुंची, अचानक उनकी कार के सामने एक मवेशी आ गया. जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसमें उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
शव का हुआ पोस्टमार्टम
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में तैनात पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के सदस्य अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया.
इसे भी पढ़ें: बिहार: कैमूर में स्कार्पियो कंटेनर से टकराई, महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत
परिवार में मचा कोहराम
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी अंजू गुप्ता और दो पुत्र सचिन कुमार, शेरू कुमार और एक पुत्री सानिया कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी अंजू गुप्ता और सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें: Video: स्केट्स पर 2200 KM का सफर करेंगे बिहार के दो लड़के, मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले