तरारी.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने महादेवपुर, तरारी व बंधवा टडवा गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया. लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को विधायक से साझा किया. महादेवपुर के ग्रामीणों द्वारा विधायक से मौखिक शिकायत की गयी कि स्थानीय डीलर द्वारा प्रति यूनिट एक किलो राशन काट दिया जाता है. जबकि सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलो राशन देने को निर्धारित किया गया है. विधायक कार्यक्रम में डीलर को बुलवाया पूछताछ के क्रम में डीलर ने जानकारी दी कि एसएफसी गोदाम से ही कम अनाज दिया जाता है. गोदाम में रखा गया कोई भी अनाज का बोरा 40 किलो से अधिक नहीं होता है. जबकि प्रति बोरा 50 किलो के हिसाब से वजन जोड़कर मिलता है, तब विधायक विशाल प्रशांत ने एसडीएम से फोन पर बात कर डीलरों को एसएफसी गोदाम से राशन कम देने और लाभुकों के अनाज में कटौती किये जाने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित होने के संबंध में लोगों को जानकारी दी. वंचितों को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है