आरा. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए भोजपुर जिले के सभी नगर निकायों एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में विशेष कैंपों का शुभारंभ किया गया. जिला मुख्यालय स्थित आरा नगर निगम एवं आरा सदर प्रखंड कार्यालय में विशेष कैंप का उद्घाटन तनय सुल्तानिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया. इन विशेष कैंपों का उद्देश्य ऐसे पात्र नागरिकों को नामांकन की सुविधा प्रदान करना है, जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं हो सका है, या जो 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण कराना चाहते हैं. ऐसे नागरिक प्ररूप-6, घोषणा पत्र अनेकस्चर डी तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, जिन निर्वाचकों को अपने नाम में स्थानांतरण अथवा संशोधन कराना है, वे प्ररूप-8 के साथ आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। बिहार के बाहर से आवेदन करने वाले नागरिकों को प्ररूप-8 के साथ घोषणा पत्र अनेकस्चर डी भी संलग्न करना अनिवार्य होगा. यदि कोई व्यक्ति प्रारूप निर्वाचक सूची में दर्ज किसी मतदाता के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करना चाहता है, तो वह प्ररूप-7 के माध्यम से आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है. दिव्यांग एवं वृद्धजनों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था भी की गई है कि बीएलओ घर-घर जाकर उनके आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें विशेष कैम्प में आने की आवश्यकता न हो. बीएलओ संबंधित जानकारी भी नागरिकों को प्रदान की जायेगी. मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी के संकल्प के साथ आयोजित इन विशेष कैंपों में भोजपुर जिले के किसी भी क्षेत्र के मतदाता अपने आवेदन, फोटो एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं. इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी