27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News: प्रेमिका ने रचाया पुराने प्रेमी की हत्या का षड्यंत्र, नए प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Ara News: आरा जिला में 28 अप्रैल को वेल्डिंग दुकानदार और स्नातक छात्र विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद इस हत्या के पीछे एक प्रेम त्रिकोण का खुलासा किया है. प्रेमिका के इशारे पर उसके नए प्रेमी चंदन कुमार और उसके साथी जीतेंद्र कुमार ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

Ara News: आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी वेल्डिंग दुकानदार सह स्नातक के छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. प्रेमिका के इशारे पर उसके नये प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर स्नातक के छात्र सह वेल्डिंग दुकानदार विकास कुमार की गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के इस मामले में गिरफ्तार गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा यह खुलासा किया गया.

स्वीकारा हत्या की बात

दोनों को मंगलवार की देर शाम गड़हनी और जगदीशपुर थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कट्टा, तीन मोबाइल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है. इनमें चंदन कुमार दुकानदार विकास कुमार की प्रेमिका का नया प्रेमी है. उसने अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ मिलकर विकास कुमार को गोली मारी थी. पुलिस की पूछताछ में दोनों द्वारा हत्या की बात भी स्वीकार कर ली गयी है.

क्या बोले ASP

एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल की रात प्याज के खेत की रखवाली करने गये उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. विकास कुमार का शव बुधवार की सुबह इंद्रपुरा बधार से बरामद किया गया था. उस मामले में सुभाष शर्मा के बयान पर नामजद केस किया गया था. उसके उपरांत हत्या के बाद से ही वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था. उस दौरान चंदन कुमार और जीतेंद्र कुमार की संलिप्तता सामने आयी.

उस आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा चंदन कुमार को मदुरा, जबकि जीतेंद्र कुमार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर इंद्रपुरा बधार स्थित झाड़ी से हत्या में इस्तेमाल कट्टा और गोली बरामद किया गया. विकास को बुलाने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटना में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रेमिका द्वारा रची गयी थी हत्या की साजिश

एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि अबतक के जांच और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि जैतपुर गांव निवासी विकास कुमार और आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव की एक लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग था. बाद में वह लड़की मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार के संपर्क में आ गयी और दोनों में बातचीत होने लगी. दोनों में प्रेम हो गया. इधर, लड़की की चंदन के रिश्ते के भाई के साथ शादी तय हो गयी. उसके बाद भी विकास कुमार उस लड़की को फोन कर रहा था.

लड़की ने बात करने से मना किया, तो विकास उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद लड़की द्वारा विकास कुमार को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा गया. उसके लिए उसने अपने नये प्रेमी चंदन कुमार से बात की और हत्या की प्लानिंग तय की. उसके तहत लड़की द्वारा 28 अप्रैल को फोन कर उसे इंद्रपुरा गांव के बधार में बुलाया गया. वहां चंदन कुमार अपने दोस्त जीतेंद्र कुमार सहित तीन लोगों के साथ पहले से ही मौजूद था.

एएसपी के अनुसार चंदन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने ही विकास कुमार को गोली मारी थी. हत्या करने के बाद शव को कुछ दूर झाड़ी के पास फेंक दिया गया. हथियार भी झाड़ी के पास फेंक दिया गया था. एएसपी के अनुसार हत्याकांड में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसे जेल भेजा जायेगा. बता दें कि प्याज की रखवाली करने गये जैतपुर गांव निवासी विकास कुमार की 28 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. विकास कुमार पढ़ाई करने के साथ उदवंतनगर के असनी बाजार में गेट ग्रिल की वेल्डिंग की दुकान चलाता था.

इसे भी पढ़ें:  राजस्व मंत्री संजय सरावगी का बड़ा ऐलान, खराब प्रदर्शन करने वाले CO को चेतावनी, रेगुलर होगी समीक्षा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel