आरा. चांदी थाना क्षेत्र के रामनगर कुंजन टोला में शनिवार की दोपहर पैसे के विवाद में हथियारबंद बदमाश ने अधेड़ को गोली मार दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी है. घायल को सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ चांदी थाना क्षेत्र के रामनगर कुंजन टोला निवासी स्व. भजन सिंह के 48 वर्ष से पुत्र संतोष कुमार सिंह हैं. मुंबई में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इधर, घायल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व गांव के ही अंगद उर्फ जदु को दो लाख रुपये कर्ज के रूप में दिया था. पांच साल बीत जाने के बाद जब अपना पैसा उससे मांगा, तो उसने पैसा देने से इन्कार कर दिया. इसके बाद उनके बीच पंचायती भी हुई थी. पैसे के एवज में संतोष सिंह को नौ कट्ठा खेत पंचायत द्वारा दिलाया गया था. कहा गया था कि जब अंगद उर्फ जदु पैसा दे देगा, तो वह अपना खेत वापस ले लेगा, लेकिन पंचायती के एक साल बीत ने के बाद वह खेत को जोतने लगा. शनिवार की दोपहर जब वह खेत जोतने के लिए जा रहा था, तभी संतोष कुमार सिंह वहां पहुंचे और उसे मना करने लगे. इसी बात पर उसने उन्हें गोली मार दी. मामले में जख्मी संतोष कुमार सिंह ने गांव के ही चांददेव के पुत्र अंगद उर्फ जदु पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उधर, सदर अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉ आनंद कुमार के द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकाल ली गयी है और मरीज की स्थिति स्टेबल है. इधर, चांदी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है