जगदीशपुर
. नगर के वार्ड नंबर 18 सियरूआ मोड़ के समीप श्रीकृष्ण उत्सव पैलेस में संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया एवं सिविल सर्जन के द्वारा फीता काटकर किया गया. विधायक लोहिया ने कहा कि रक्तदान महादान है. लोगों का दान किया गया रक्त जरूरतमंद लोगों को काफी मदद पहुंचाता है. लोगों से भी अनुरोध किया कि आप लोग मानवता के आधार पर एक बार जरूर रक्तदान करें. कार्यक्रम करने को लेकर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने संत निरंकारी मिशन के सभी सदस्यों को बधाई दी. वहीं निरंकारी मिशन के डॉक्टर रामबाबू और अजय मुखिया द्वारा बताया गया कि 100 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मिशन से जुड़े लोग मौजूद रहे. रक्तदान शिविर के साथ-साथ सत्संग भी चल रहा था जहां काफी संख्या में महिलाएं शामिल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है