आरा.
बिहार एसटीएफ एवं नारायणपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर नारायणपुर बगीचे में छापेमारी की. इस दौरान अवैध कार्बाइन एवं मैगजीन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो मोबाइल एवं एक स्कूटी को भी जब्त किया. गिरफ्तार बदमाशों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजेंद्र साव का पुत्र किशुन कुमार एवं बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव निवासी महेश सिंह का पुत्र दीपक रंजन है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ एवं नारायणपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की नारायणपुर बगीचे में दो बदमाश कार्बाइन के साथ दिखे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत बिहार एसटीएफ एवं नारायणपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कार्बाइन, दो मैगजीन, दो मोबाइल एवं एक स्कूटी बरामद की गयी. गिरफ्तार दोनों बदमाश कार्बाइन को कहीं बेचने वाले थे. दोनों अवैध हथियार के खरीद-बिक्री का काम करते हैं. इसके पश्चात नारायणपुर थाने में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि दीपक रंजन पूर्व में बड़हरा थाना अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है