तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी एक युवक की मौत करेंट लगने से उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बरला स्थित एक गो रक्षा ट्रस्ट में हो गयी. मृतक का नाम सौरभ कुमार था, जो ब्रम्हेश्वर पांडेय उर्फ बिठल पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र था. जानकारी के अनुसार, युवक इसी वर्ष फरवरी माह में शादी के बाद मार्च में मुजफ्फरनगर गया था, जहां वह गो रक्षा ट्रस्ट में रहकर कार्य कर रहा था. घटना 31 जुलाई की बतायी जा रही है, जब कार्य के दौरान अचानक करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद शव को गांव लाया गया, जहां परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. असामयिक मौत से गांव में शोक का माहौल है वही परिजनों को रो – रोकर बुरा हाल हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है