23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ वर्ष बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ बिहिया का नया थाना भवन

जर्जर हालत और सीमित जगह में चल रहा बिहिया थाना

बिहिया.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बन रहा नवनिर्मित थाना भवन अपने शिलान्यास के डेढ़ वर्ष बाद भी अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है, जिससे फिलवक्त जर्जर भवन व सीमित जगह में बिहिया थाना चल रहा है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 19 जनवरी को तत्कालीन एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा थाना भवन बनाये जाने के लिए चयनित भूमि पर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया था.

तत्पश्चात् लगभग पांच करोड़ की लागत से जी प्लस फोर साइज के आधुनिक थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था, जो डेढ़ वर्ष बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है. इस भवन में आउट हाउस समेत पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के रहने से लेकर आगंतुकों के बैठने तक की व्यवस्था होनी है. भवन के निर्माण में अभी पेंटिंग व फिनिशिंग के अलावा अन्य कार्य होने बाकी हैं. लगभग दो एकड़ में थाना भवन और 11 कट्ठा जमीन में सर्किल इंस्पेक्टर का कार्यालय बनाया जाना है.

तेघरा में थाना भवन बनाये जाने के लिए जमीन चयन पर जमकर हुआ था हंगामाबिहिया थाना भवन निर्माण को लेकर प्रारंभ में बिहिया से लगभग तीन किलोमीटर दूर तेघरा गांव में भूमि का चयन किया गया था, जिसके बाद बिहिया में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. विगत 28 अप्रैल 2022 को निवर्तमान एसपी विनय तिवारी द्वारा तेघरा में थाना भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम और बाजार बंद तक की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्थानीय लोगों द्वारा बिहिया में ही थाना भवन बनवाये जाने के लिए कई वरीय अधिकारियों के पास आवेदन भेजा गया था, जिसके बाद बिहिया में जमीन तलाशने की कवायद शुरू हो गयी थी. मामले को लेकर बिहिया के तत्कालीन बीडीओ लोक प्रकाश व सीओ सुशील कुमार उपाध्याय के प्रयास के बाद बिहिया प्रखंड परिसर में ही जमीन मुहैया करायी गयी, जिसके बाद थाना भवन बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो पाया. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कराने वाले संवेदक को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वर्तमान जर्जर थाना कार्यालय नये भवन में शिफ्ट हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel