आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित आश्रम के समीप सोमवार की अहले सुबह रेल पोल से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर पर लोड पोल से दबकर चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि उसके साथ रहे एक अन्य चालक जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही नया टोला वार्ड नंबर-चार निवासी स्व.लाल बाबू राय का 33 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार है. वह ट्रैक्टर चालक था. इधर, मृतक के छोटे भाई राजशाही कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वह करीबी 11 बजे बेगूसराय से ट्रैक्टर पर रेल का पोल लोड कर अपने साथी चालक सोनू कुमार के साथ बक्सर जा रहा था. इसी बीच रविवार की अहले सुबह बामपाली स्थित आश्रम के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें उसके भाई आजाद कुमार की मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त सोनू कुमार जख्मी हो गया. जख्मी सोनू कुमार द्वारा फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आर पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाई व तीन बहनों में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां बेचनी देवी, पत्नी विभा देवी व पांच भाई एवं तीन बहन है. मृतक की शादी कुछ माह पूर्व ही हुई थी. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां बेचनी देवी,पत्नी विभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है