23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म के बाद स्नातक की छात्रा की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

हसन बाजार थाना क्षेत्र की एक पुस्तकालय में गुरुवार की शाम हुई थी घटना परिजनों का आरोप : दुष्कर्म के बाद जहर देकर की गयी हत्या पुलिस की जांच में घटना में तीन की संलिप्तता, एक गिरफ्तार

आरा.

जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद स्नातक की एक छात्रा की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की ओर से दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम की एक पुस्तकालय की बतायी जा रही है. रविवार की शाम इस मामले में छात्रा के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

उसमें लाइब्रेरी संचालक और उसके अन्य साथियों पर आरोप लगाया गया है. इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह उसी थाना क्षेत्र के कातर गांव निवासी डीसी कुमार बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार वह प्राइवेट तौर पर पुलिस बहाली के लिए छात्र-छात्राओं को शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराता है. एसपी मिस्टर राज की ओर से घटना की पुष्टि की गयी है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से रविवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी.अबतक की छानबीन में घटना में तीन अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आयी है. उस आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गयी है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि मामले की तकनीक और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. छात्रा के मोबाइल का सीडीआर की भी जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि एक आरोपित के बुलाने पर छात्रा पुस्तकालय गयी थी. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि छात्रा गुरुवार को पढ़ाई करने के लिए पुस्तकालय गयी थी. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसके बाद जबरन जहर खिला दिया गया. उसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके बाद परिजनों की ओर से आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. उस बीच मामला एसपी तक पहुंच गया था. एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार द्वारा घटना की तफ्तीश शुरू की गयी. उसके बाद रविवार की शाम में परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

भाई पहुंचा तो छटपटा रही थी छात्रा, बोला: आंखों के सामने तड़प कर तोड़ दिया दम पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी स्नातक की छात्रा ने अपने भाई के सामने ही तड़प कर दम तोड़ दिया. मरने से पहले उसने भाई से अपने साथ गलत काम होने की बात भी कही थी.प्राथमिकी में छात्रा के भाई द्वारा कहा गया है कि गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे गांव के ही एक युवक द्वारा बताया गया कि उसकी बहन की तबीयत काफी खराब है. वह एक पुस्तकालय में बेहोशी की हालत पड़ी है.उस आधार पर वह पुस्तकालय पहुंचा, तो देखा कि भीड़ लगी है. दो तल्ले पर एक कमरे के गेट पर उसकी बहन छटपटा रही थी और बोल रही थी कि उसके साथ गलत काम हुआ है. उसके बाद वह तत्काल अपनी बहन को लेकर हसन बाजार स्थित एक मेडिकल पर पहुंचा. वहां ऑक्सीजन की कमी बताते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी.तब वह बहन को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.वहां उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया गया. तब वह बहन का शव लेकर गांव पहुंचा और कानून के जानकारी के अभाव में दाह-संस्कार कर दिया गया.इधर, प्राथमिकी में पुस्तकालय संचालक और उसके अन्य साथियों पर दुष्कर्म करने एवं जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel