आरा.
बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर ने शाहपुर प्रखंड के जवाइनिया में चल रहे कटाव निरोधक कार्य तथा दामोदरपुर बांध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा बाढ़ से पूर्व सभी एहतियाती उपायों को समय पर पूरा करने पर बल दिया. उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाये रखने को कहा. इस अवसर पर बाढ़ प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, अंचलाधिकारी शाहपुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शाहपुर तथा थाना अध्यक्ष बहोरनपुर उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है