उदवंतनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रमुख अनंती देवी व उपप्रमुख चिंता देवी ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु बीएओ दीपिका सिंह तथा संचालन समन्वयक रणविजय सिंह ने किया. प्रखंड स्तर पर उर्वरक की उपलब्धता किसानों को ससमय और निर्धारित दरों पर यूरिया और डीएपी खाद्य का वितरण, कालाबाजारी पर रोकथाम, किसानों से मिली शिकायत पर कार्रवाई के साथ ही प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नामित सदस्यों की उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित करने तथा सतत निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गयी. प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने कहा कि हर वर्ष किसानों को यूरिया खाद की समस्या परेशान करती है. समय-समय पर यूरिया खाद का कृत्रिम संकट के नाम पर बेतहाशा कालाबाजारी की जाती है. वैसे में विभाग खाद की उपलब्धता पर नजर रखे व सतर्क रहे तथा शिकायत मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे. किसान मेहनत से फसल उगाते हैं. बैठक को संबोधित करते हुए नोडल समन्वयक विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रखंड के उर्वरक विक्रेता उचित मूल्य पर खाद बेचें, ताकि किसानों को कालाबाजारी का शिकार न होना पड़े. जो भी उर्वरक विक्रेता कालाबाजारी करते पकड़े जायेंगे उनका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. प्रशिक्षु बीएओ द्वय दीपिका सिंह व अभिषेक कुमार ने उर्वरक विक्रेताओं को वितरण पंजी, स्टॉक पंजी अद्यतन करने तथा खाद का उचित मूल्य का बोर्ड लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया. समन्वयक रणविजय सिंह ने विभिन्न प्रकार के रासायनिक खाद खासकर यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने की बात कही. मौके पर सभी उर्वरक विक्रेता, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है