23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara: जिंदगी और मौत की लड़ाई में हार गया शिवम, करंट लगने से घर के इकलौते संतान की मौत  

Ara News: करंट से झुलसे छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में तोड़ा दम. पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम. शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में बीते 27 मई की सुबह घटी थी घटना.

Ara News: बिहार/आरा/मिथिलेश: शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में एक माह पूर्व करंट से झुलसे छात्र की मौत हो गई. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. 

करंट की चपेट में आने से झुलसा शिवम 

जानकारी के अनुसार मृत छात्र शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव वार्ड नंबर-4 निवासी अनिल तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. वह पांचवी कक्षा का छात्र था. इधर, मृत छात्र के परिजन सुनील पांडेय ने बताया कि बीते 27 मई की सुबह करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया था. उसे इलाज के शाहपुर से सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. 

आरा ने निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज 

शिवम के परिजन उसे पटना नही ले जाकर आरा के ही निजी अस्पताल में इलाज कराया था. इसके बाद परिजन उसे पीएमसीएच ले गए थे. वहां से इलाज के बाद वापस सदर अस्पताल ले आए थे करंट की चपेट में आने से उसका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया था और उसमे इंफेक्शन हो जाने के कारण सदर अस्पताल में ही 18 जून का ऑपरेशन कर उसके हाथ को काट अलग कर दिया गया था. 

Also read: “इंसान से अधिक पवित्र अपने मूत्र को समझते है…” RJD का BJP-RSS पर जोरदार हमला

इकलौता संतान था शिवम

इसी बीच इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसने सर्जिकल वार्ड में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां नीरजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel