चरपोखरी. सोन अंचल के प्रसिद्ध किसान नेता सह समाजवादी विचारक स्व रघुपति गोप की छठी पुण्यतिथि पर शनिवार को चरपोखरी प्रखंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई, जिसके बाद प्रतिनिधि भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों ने स्व गोप के जीवन, उनके संघर्षों और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने उन्हें एक ऐसा समर्पित नेता बताया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के हक और कल्याण के लिए लगा दिया था. वहीं सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रघुपति गोप सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि किसानों के सच्चे हमदर्द थे. वे किसानों को अपना परिवार मानते थे और उनकी समस्याओं को अपनी समस्या समझते थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में किसानों को संगठित करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. उनके संघर्षों और त्याग का ही परिणाम था कि वे सोन अंचल के किसानों के दिलों में बस गये थे आज के दौर में रघुपति गोप जैसे नेताओं के आदर्शों को अपनाना और उनके दिखाये रास्ते पर चलना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर बिहार खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव, जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश, अगिआंव के पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण यादव, राजद नेता श्रीनिवास यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश सिंह और स्व गोप के पुत्र बृज बहादुर गोपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी