23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार डिलेवरी करने पहुंचा देशी पिस्टल व गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा शुक्रवार की शाम देसी पिस्टल और गोलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

आरा. बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा शुक्रवार की शाम देसी पिस्टल और गोलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी श्रवण कुमार है. नगर थाने की पुलिस की मदद से उसे थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. मोबाइल में कार्बाइन जैसे अन्य हथियार के फोटो भी मिले हैं. एसटीएफ की टीम उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों और हथियार की खरीद करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार वह मोबाइल के जरिए डील फाइनल होने के बाद पिस्टल की डिलीवरी करने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि एसटीएफ को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए आरा के नगर थाना क्षेत्र में पहुंचे हैं. उस आधार पर टीम तत्काल आरा पहुंची और नगर थाने की मदद से छापेमारी कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्कर अवैध हथियार खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का सदस्य है. वह कमीशन लेकर हथियार की डिलीवरी करता है. उसी सिलसिले में वह शुक्रवार को पुरानी पुलिस लाइन इलाके में पहुंचा था. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार गिरोह द्वारा व्हाट्सएप्प के जरिये फोटो भेजकर हथियार खरीद-बिक्री की डील फाइनल की जाती है. उसके बाद हथियार की डिलेवरी की जाती है. जनता दरबार में 46 लोगों ने लगायी फरियाद आरा. जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के द्वारा शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में 46 लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel