Arrah Tanishq: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से दस करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया था. शादी और रिंग सेरेमनी के बहाने शोरूम में दाखिल हुए अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने-चांदी के जेवर समेटे और फरार हो गए थे. यह राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी सोना लूट की घटना थी.
पुलिस की हाई-टेक जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी
वारदात के बाद अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर हरियाणा, जम्मू और छत्तीसगढ़ जाकर छिप गए. कोई रिश्तेदारों के पास पनाह लिए बैठा था तो कोई प्राइवेट नौकरी कर रहा था. लेकिन पुलिस की तेज निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जांच टीम तकनीकी सूत्रों के आधार पर उनके ठिकानों तक पहुंची. छत्तीसगढ़, जम्मू और हरियाणा में दबिश देकर पुलिस ने सभी 10 अपराधियों को धर-दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बालादास मठ गांव निवासी नितिन कुमार, सराय थाने के कल्याणपुर गांव निवासी गौरव कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी मो. चांद, महुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार राजापाकर थाने के बाकरपुर बिकनपुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत, सदर थाना क्षेत्र के हरौली कचहरी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ खुदु उर्फ पगला शामिल थे.
लूटे गए जेवर और हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली, बक्सर, अररिया और मधुबनी के रहने वाले शातिर बदमाश शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर लूटे गए लाखों के गहने, चार सोने के बिस्कुट, अंगूठी और एक पिस्टल बरामद की गई. इस वारदात के मास्टरमाइंड कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह थे, जो पश्चिम बंगाल की जेल में बंद हैं.
एनकाउंटर में मारा गया गैंग लीडर
इस गिरोह का सरगना चुनमुन झा उर्फ राकेश झा अररिया जिले का रहने वाला था, जिसने लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया. लेकिन उसकी किस्मत ने ज्यादा दिनों तक साथ नहीं दिया. 22 मार्च की सुबह अररिया के नरपतगंज में पुलिस एनकाउंटर में चुनमुन ढेर हो गया.
इस हाई-प्रोफाइल लूट कांड के पर्दाफाश के बाद बिहार पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच की सराहना हो रही है. अब सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लूट का बचा हुआ माल भी बरामद करने की कोशिश जारी है.
Also Read: बिहार में महिलाओं के लिए इंडस्ट्रियल बूम, पटना समेत इन 10 जिलों में नौकरी के साथ मिलेगा हॉस्टल