आरा
. नवादा थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार मुहल्ले से हुई. गिरफ्तार मौलाबाग ईसा गली निवासी रणधीर सिंह का पुत्र मनीष कुमार है. बता दें कि इसी वर्ष तीन मार्च को नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ पर स्थित सिद्धि विनायक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त चोरों द्वारा दुकान में घुसकर इनवर्टर, ट्रॉली, बैटरी एवं 12 हजार रुपये नकद चोरी कर ली गयी थी.दुकानदार द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज वीडियो के आधार पर पहचान कर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने ही दुकान के स्टाफ धीरज कुमार एवं मनीष कुमार को आरोपित बनाया था. पुलिस ने आरोपियों द्वारा बेचे गये चोरी के इनवर्टर, बैटरी व कुछ सामान को बरामद कर लिया था. हालांकि आरोपित उसी समय से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है