24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को प्रखंड के दो विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़हरा में किया गया.

बड़हरा. गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को प्रखंड के दो विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़हरा में किया गया. दोनों विद्यालय में कुल 94 छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर संजय सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर महिलाओं में तीसरी सबसे आम जानलेवा बीमारी है, जिसका मुख्य कारण ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण होता है. यह वायरस 30 वर्ष के बाद सक्रिय होकर गर्भाशय के निचले हिस्से को प्रभावित करता है. लेकिन किशोरावस्था में लगाये गये एचपीवी वैक्सीन से इस संक्रमण को शुरू होने से पहले ही रोका जा सकता है. बालिकाओं को प्रथम डोज का वैक्सीनेशन दो स्कूलों में 9 से 14 वर्ष आयु की किशोरियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना छह अक्तूबर 2024 से क्रियान्वित है. प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी शिविर का आयोजन कर छात्राओं को वैक्सीन दिया जायेगा. यह वैक्सीन दो डोज़ में दिया जायेगा. जिसमें दूसरा डोज़ छह महीने के बाद लगेगा. हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत बालिकाओं को टीकाकरण कर सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित करना है. आरबीएसके टीम के साथ-साथ एएनएम, बीसीएम, बीइइ, बीएमसी, स्कूल शिक्षक, और डेटा ऑपरेटर इस अभियान को जमीन स्तर पर सफल बनाने का काम कर रहे हैं. हमारी टीम प्रत्येक चिन्हित विद्यालय में कैंप लगाकर 9 से 14 वर्ष तक के बालिकाओं को न केवल टीका देगी. बल्कि उन्हें बीमारी और वैक्सीन के बारे में जागरूक भी करेगी. टीकाकरण कर सभी को 30 मिनट की निगरानी के बाद सुरक्षित घर भेजा गया है. इस अभियान को बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए कहा एचपीवी टीकाकरण सिर्फ स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि बालिकाओं के आत्मबल और आत्मविश्वास को सशक्त करने की एक पहल है. यह जरूरी है कि सभी अभिभावक इस अभियान का हिस्सा बनें और अपनी बेटियों को समय पर टीका लगवाएं. शिविर में एसएमसी घनश्याम प्रसाद संजय, डॉ राजकुमार, बीसीएम रणजीत सिंह, बीएमसी अनिल कुमार,टिकाकर्मी में मालती कुमारी,कंचन कुमारी और मुन्नी सिंह एएनएम, ऑपरेटर अर्जुन कुमार एवं चैतन्य कुमार दवा वितरण का कार्य विनोद कुमार एवं संजय कुमार के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel