आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम हुई सड़क हादसों में युवक समेत दो लोग जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप की है, जहां शुक्रवार की शाम ऑटो ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार जख्मी चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी विनोद पाठक का 30 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार पाठक है. इधर, बंटी कुमार पाठक ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बुधवार से अपने गांव नरही जा रहा था. उसी दौरान भदवर ब्रह्म बाबा के समीप ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में जख्मी युवक का बाया पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है. जबकि दूसरी घटना आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप की है, जहां शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर निवासी मो. मंजर राईन का 19 वर्षीय पुत्र मो.इम्तेयाज राइन है. इधर, मो.इम्तेयाज राइन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह बाइक से अपने दोस्त को छोड़ने के लिए आरा आया था. जब वह वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान कौंरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है