24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि भवन परिसर में आकांक्षा हाट का किया गया आयोजन

कृषि भवन परिसर में आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 2025 एवं आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया.

आरा. कृषि भवन परिसर में आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 2025 एवं आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधानसभा सदस्य, जगदीशपुर राम विशुन सिंह, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, सहायक समाहर्ता सैयद अदील मोहसिन, उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति संजय कुमार सिंह एवं दुर्गा राज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुर जिले के तीन प्रखण्ड शाहपुर, बिहिया एवं संदेश को चयनित किया गया है. वर्ष 2024 में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नीति आयोग द्वारा सम्पूर्णता अभियान का संचालन किया गया. इसमें जिला एवं प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता रही. नीति आयोग के निदेशानुसार, संतृप्त संकेतकों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इनमें शारिक नूरूल हसन,जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी,आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम, सिविल सर्जन शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ मोहन कुमार एमओआईसी, संदेश), डीपीओ आइसीडीएस रश्मि सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार, सहायक निदेशक ,रसायन अंशु राधे, डीपीएम जीविका वरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहियां, शाहपुर एवं संदेश सहित कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, आशा एवं एएनएम जैसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता शामिल थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी, संदेश चंदन कुमार को उनके प्रखंड में तीन संकेतकों की संतृप्ति के लिए नीति आयोग द्वारा विशेष रूप से मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद कृषि भवन परिसर में ही आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया. जिसमें जीविका, जिला उद्योग केंद्र के उद्यमी, कला एवं संस्कृति से जुड़े हस्तशिल्पी एवं कृषि आधारित उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों को वोकल फॉर लोकल एवं नीति आयोग के आकांक्षा ब्रांड के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया. आकांक्षा हाट 02 अगस्त से 07 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जायेगा. इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel