24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मेंद्र हत्याकांड मामले में फरार पांच आरोपितों के घर चस्पाया गया इश्तेहार

उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा धर्मेंद्र कुमार हत्याकांड मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया गया.

आरा. उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा धर्मेंद्र कुमार हत्याकांड मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया गया. उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी रवि यादव, भोला यादव, राहुल कुमार, पवन कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी अंकित गुप्ता के घर इश्तेहार चस्पाया है. बावजूद इसके चारो आरोपित पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 23 जुलाई की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलापुर गांव बस स्टैंड के पास पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने दोस्त राजू कुमार के साथ आरा जा रहा है.इसी क्रम में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि उनके दोस्त राजू कुमार को भी गोली लगने से जख्मी हो गया था. जिसके बाद मृतक धर्मेंद्र कुमार के चाचा सुरेश कुमार सिंह के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत हत्याकांड में रेकी करने वाले मुख्य आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी रामाधार का पुत्र योगेश यादव को बुधवार को एसटीएफ की मदद से झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel