आरा.
भोजपुर पुलिस ने रविवार को पूरे जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया. एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में कुल 47 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 13 हत्या के प्रयास एवं 34 अन्य विभिन्न कांडों के अभियुक्त शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है