आरा.
करनामेपुर थाना पुलिस ने फायरिंग के मामलों में फरार 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी बुधवार की रात बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बस स्टैंड के पास से हुई. गिरफ्तार अपराधी बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी राम प्रवेश ठाकुर का पुत्र विमलेश ठाकुर है. इसकी जानकारी एसपी राज ने गुरुवार को दी. एसपी ने बताया कि करनामेपुर पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामी बहोरानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी राम प्रवेश ठाकुर के पुत्र विमलेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वह कारनामेपुर थाना के फायरिंग मामले में फरार चल रहा था, जो आर्म्स एक्ट से संबंधित है. गिरफ्तार का पूर्व में भी बहोरनपुर, बिहिया एवं करनामेपुर में अपराधी इतिहास रहा है. वह पिछले साल दिसंबर से ही फरार चल रहा था. बता दे कि बीते वर्ष 5 दिसंबर की रात करनामेपुर थाना क्षेत्र के मानसिंह (ईश्वरपुरा) गांव निवासी शंभू प्रसाद के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट एवं फायरिंग की गई थी. जिसके बाद शंभू प्रसाद द्वारा विमलेश ठाकुर सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है