उदवंतनगर
. रविवार की रात थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत विशुनपुरा गांव से अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. तस्कर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी प्रेम कुमार तिवारी बताया जाता है. गजराजगंज ओपी प्रभारी निवास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी प्रेम कुमार तिवारी शराब तस्कर में लिप्त है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर प्रेम तिवारी को उसके घर से पांच लीटर अंग्रेजी शराब (10 बोतल ) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है