24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर के सभागार में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन पीजी मनोविज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित है.

आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर के सभागार में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन पीजी मनोविज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित है. सेमिनार का शीर्षक था डिजिटल युग में खुशहाली का मार्ग प्रशक्त करना एवं मानव विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका की खोज. सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण एवं शंख ध्वनि से किया गया. इस अवसर पर अनेक दिग्गज मनोवैज्ञानिकों ने भाग लिया. पहले सत्र के सेशन में प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्रा लाइफ टाइम प्रोफेसर एसएल वाया ने संबोधित किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, प्रॉक्टर, आइपीए के अध्यक्ष तारिणी जी की गरिमामई उपस्थिति रही. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि टेक्नोलॉजी के लगातार इस्तेमाल से हमारी संज्ञानात्मक आवश्यकताओं का स्वरूप बदल रहा है. स्मृति में क्या रहेगा और क्या नहीं रहेगा यह हमारे मोबाइल तय करता है. हमें अपने स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करने के लिए आत्म नियंत्रण के उपाय को अपनाना होगा. कुलसचिव प्रोफेसर रणविजय कुमार ने सभी बाहर से आये आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं डिजिटल विद्यालय किस तरह से आगे बढ़ रहा है इस पर प्रकाश डाला. कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मनोविज्ञान को सभी विषयों की जननी कहा. इसके साथ ही अपनी मातृभाषा के महत्व को समझाते हुए अपनी मातृभाषा में ही सोचने समझने और सपनों के साकार करने पर बोल दिया. इस अवसर पर अनेक शिक्षक गण और शोधार्थी शामिल हुए. मंच संचालन डॉक्टर प्रियंका पाठक एवं डॉक्टर वाचस्पति दुबे ने किया. सेमिनार में मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू की भी उपस्थिति रही. डॉ वॉचेसपति दुबे ने प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्रा पूर्व कुलपति एवं प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी वीर कुंवर सिंह के कुलपति के जीवन परिचय एवं शैक्षणिक योग्यता को संचालन करते समय उल्लेख किया. मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजक प्रोफेसर लतिका वर्मा ने सभी आये हुए देश के कोने-कोने से सभी प्रतियोगियों का मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं विश्वविद्यालय का परिचय एवं अपने सेमिनार का सार संक्षिप्त बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel